M D H Company owner (Story)
2000 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं देश के सबसे बुजुर्ग CEO, 95 वर्ष की उम्र में मिला पद्म भूषण
केंद्र सरकार ने 14 लोगों को दिया है पद्म भूषण अवार्ड
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने इस साल के पद्म पुरस्कार सम्मान दे
दिया है। इस साल कुल 112 लोगों को पद्म पुरस्कार दिया गया है। इसमें 4 को
पद्म विभूषण, 14 को पद्म भूषण और 94 को पद्मश्री पुरस्कार दिया गया है। यह
पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशेष कार्य करने वालों को दिए जाते हैं। आज हम
आपको एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत
के दम पर 2000 करोड़ रुपए का कारोबार खड़ा किया है। केंद्र सरकार ने इनको
95 साल की उम्र में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है।
FMCG सेक्टर में लेते हैं सबसे अधिक सैलरी
केंद्र सरकार की ओर से इस साल दिए गए 14 पद्म भूषण में एक नाम महाशया दी
हट्टी (एमडीएच) मसालों के सीईओ धरम पाल गुलाटी का नाम भी शामिल है। गुलाटी
को ट्रे़ड एंड इंडस्ट्री के लिए पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया
है। धरमपाल गुलाटी इस समय देश के सबसे बुजुर्ग (95 वर्ष) और एफएमसीजी
सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले CEO हैं। 2000 करोड़ की मसाला
कंपनी के मालिक धरम पाल गुलाटी ने साल 2018 में 25 करोड़ रुपए सैलरी के रूप
में कमाए थे। धरम पाल गुलाटी ने कक्षा 5 में ही स्कूल छोड़ दिया था।
No comments:
Post a Comment